lokesh sharma
lokesh sharma

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में फ़ोन टैपिंग मामले को लेकर चर्चा में आए लोकेश शर्मा जल्द भाजपा में होंगे शामिल, लोकेश शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रह चुके है OSD, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा के भाजपा में जाने की चल रही है अटकलें, माना जा रहा है कि लोकेश जल्द ही कर सकते है भाजपा जॉइन, सूत्रों के अनुसार लोकेश शर्मा की भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे के साथ हो चुकी है मुलाकात, इतना ही नहीं इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी थे मौजूद, हालांकि पॉलिटॉक्स नहीं करता इन बातों की पुष्टि, लेकिन सवाल यह है कि अगर लोकेश शर्मा भाजपा में होते है शामिल तो इससे गहलोत और कांग्रेस कि क्या बढ़ेगी मुश्किलें, ऐसा इसलिए क्योंकि लोकेश के भाजपा में एंट्री से पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के खुल सकते हैं कई राज, लोकेश शर्मा को माना जाता था अशोक गहलोत का सबसे करीबी, अगर लोकेश होते हैं बीजेपी में शामिल तो पेपर लीक से लेकर लाल डायरी प्रकरण और विधायकों के सामूहिक इस्तीफे जैसे कई मामलों को लेकर भी हो सकते है बड़े खुलासे, वैसे भी राजनीति में कब कहा क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता, एक बात तय है कि लोकेश शर्मा के बीजेपी में शामिल होने से अशोक गहलोत और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ना है तय

Leave a Reply