नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, बीते दिन लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दिया था जवाब, इस दौरान PM मोदी बाबा साहब अम्बेडकर का नाम नहीं ले पाए थे सही से, इसे लेकर अब सांसद हनुमान बेनीवाल ने साधा निशाना, बेनीवाल ने कहा- लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर जी का नाम सही तरीके से नहीं लेना, मोदी जी की दलित, वंचित और शोषित तबके के खिलाफ दर्शाता है उनकी मानसिकता को, बेनीवाल ने आगे कहा- प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा सदन में इस तरह बोलना दुर्भाग्यपूर्ण, क्योंकि सदन में दिए गए वक्तव्य का एक -एक शब्द सरकार और सदन के रिकॉर्ड का होता है हिस्सा, प्रधानमंत्री जी को सार्वजनिक रूप से मांगनी चाहिए माफी