लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, कल आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजें, वहीं नतीजों से पहले देश के कई सट्टा बाजार के बदले आंकलन, बात अगर राजस्थान की करें तो नतीजों से पहले फलौदी सट्टा बाजार के भी बदले आंकड़ें, नतीजों से पहले राजस्थान में भाजपा कर रही है सभी 25 सीटों पर जीत का दावा, दूसरी तरफ कांग्रेस 9-10 सीटों को लेकर है आश्वस्त, तो वहीं फलोदी सट्टा बाजार की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक राजस्थान में 18 सीट बीजेपी व चार सीटों पर कांग्रेस की तय है जीत, फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार नागौर में हनुमान बेनीवाल और सीकर में सीपीएम के अमराराम चौधरी की जीत का किया जा रहा है दावा, इसके अलावा बाड़मेर में है कांटे की टक्कर, कांग्रेस की चार सीट ऐसी है जो मानी जा रही है की आ सकती है कांग्रेस के खाते में, फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार, चूरू से राहुल कस्वां, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, दौसा से मुरारी लाल मीणा और करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव की मानी जा रही है जीत