‘…अब भजनलाल का बाप भी कैंसल नहीं कर सकता’ पायलट के करीबी हेमाराम चौधरी का विवादित बयान

hemaram choudhary
hemaram choudhary

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सचिन पायलट के करीबी हेमाराम चौधरी ने दिया विवादित बयान, पिछली कांग्रेस सरकार में 17 जिलों और तीन संभाग के गठन पर भाजपा सरकार के रिव्यू के आदेश पर हेमाराम चौधरी के बिगड़े बोल, हेमाराम चौधरी से जब भाजपा द्वारा नए जिलों के गठन पर रिव्यू का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- कुछ नहीं होगा भजनलाल से, राजस्थान में नए जिले जो बनने थे वो बन गए, अब भजनलाल का बाप भी कैंसल नहीं कर सकता, वहीं हेमाराम चौधरी के इस बयान से प्रदेश की राजनीति का गरमाना है तय, हालांकि अभी तक किसी भी बीजेपी नेता की नहीं आई है प्रतिक्रिया

Google search engine