प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बाँसवाड़ा-डूंगरपुर के नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की मुलाकात, बीते दिन दिल्ली में दोनों की हुई मुलाकात, इस मुलाकात की सांसद राजकुमार रोत ने एक्स पर फोटो की पोस्ट, इस दौरान रोत ने राहुल गांधी से कई मुद्दों को लेकर भी की चर्चा, बैठक में राहुल गांधी ने संसद में आदिवासियों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का दिया भरोसा, राजकुमार रोत ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा- 2024 के लोकसभा इलेक्शन में इंडिया गठबंधन के बेहतरीन प्रदर्शन के स्तंभकार और नेतृत्वकर्ता राहुल गांधी के साथ मिलकर उन्हें बधाई दी, साथ ही लोकसभा इलेक्शन में डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी के समर्थन के लिए उनका जताया आभार, रोत ने आगे कहा- संसद में अब आदिवासियों के मुद्दों को उठाया जायेगा प्रमुखता से, विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी जी ने भी इसमें सहयोग करने का दिया है पूर्ण आश्वासन