राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, बीते दिन बाप विधायक थावरचंद ने विधानसभा में उठाई भील प्रदेश की मांग, वहीं आदिवासी अंचल के मानगढ़ धाम में भील प्रदेश की मांग को लेकर आयोजित हुई प्रदेश सांस्कृतिक महारैली, भील प्रदेश को लेकर उठ रही मांगों पर बोले दौसा से कांग्रेस के सांसद मुरारीलाल मीणा, कहा- वहां की परस्थितियों से में नहीं हूं वाकिफ, इसमें राजस्थान के अलावा गुजरात और एमपी का भी आता कुछ हिस्सा, अगर सरकार भील प्रदेश की मांग पूरी करती है तो इसमें नहीं है कोई बुराई, जनता को राहत मिले वो काम होने चाहिए, हालांकि हमारे क्षेत्र की नहीं है ऐसी कोई मांग