तो ‘बाबा’ किरोड़ी मीणा बनना चाहते है मुख्यमंत्री! एक कार्यक्रम में दिया ये बड़ा बयान

kirodi lal meena
kirodi lal meena

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पिछले कई दिनों से चर्चा में रहने वाले मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फिर दिया बड़ा बयान, एक बार फिर किरोड़ी लाल मीणा अपने बयान को लेकर आए सुर्खियों में, करौली जिले के हिंडौन में जैन समाज के एक समारोह में किरोड़ी मीणा ने दिया एक ऐसा बयान दिया जिसने राजनितिक चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म, किरोड़ी मीणा ने कहा- इंसान की चाहत कभी खत्म नहीं होती और यही उसकी शांति भंग करने का बनती है कारण, अगर मेरे मन में ज्यादा चाहत बढ़ गई तो मेरी शांति हो जाएगी भंग, आदमी सोचता है कि अगर मैं विधायक बन गया, तो मंत्री बन जाऊं, मंत्री बन गया, तो मुख्यमंत्री बनने की चाहत पैदा हो जाती है, यही चाहत आदमी को करती है बहुत परेशान, वही सोशल मीडिया पर किरोड़ी मीणा का यह वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल

Google search engine