कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह अपने आप को समझ बैठते हैं सराफ- वसुंधरा राजे

vasundhara raje big statement
vasundhara raje big statement

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, जयपुर में सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर के अभिनंदन समारोह में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दिया बड़ा बयान, मैडम राजे ने अपने भाषण के दौरान फिर कसा सियासी तंज, वसुंधरा राजे ने अपने भाषण में कहा- ओम माथुर चाहे कितनी ही बुलंदियों पर पहुँचे, इनके पैर रहे हैं सदा ज़मीन पर, इसीलिए इनके चाहने वाले भी असंख्य हैं, वरना कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह अपने आप को समझ बैठते हैं सराफ, वही अब मैडम राजे के इस बयान के निकाले जा रहे है सियासी मायने, प्रदेश के राजनितिक गलियारों में कहा जा रहा है कि मैडम राजे का इशारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर है, राजे ने आगे कहा- माथुर से ऐसे लोगों को सीख लेना चाहिए कि चाहत बेशक आसमां छूने की रखो, पर पाँव हमेशा ज़मीं पर रखो

Google search engine