राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश के दिग्गज आदिवासी नेता महेन्द्रजीत सिंह मालवीया को लोकसभा चुनाव में लगा बड़ा झटका, सांसद बनने के चक्कर में विधायकी से भी हाथ धो बैठे महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, लोकसभा चुनाव से पहले महेन्द्रजीत सिंह मालवीय भाजपा में हुए थे शामिल, इसके बाद महेन्द्रजीत सिंह ने बागीदौरा सीट से अपने विधायक पद से दिया था इस्तीफा, लोकसभा चुनाव में महेन्द्रजीत सिंह को भाजपा ने बांसवाडा-डूंगरपुर सीट से उतारा था मैदान में, इस चुनाव में मालवीय को भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने दी करारी शिकस्त, रोत ने मालवीया को 2 लाख 46 हजार 915 मतों से हराकर की ऐतिहासिक जीत दर्ज, ऐसे में मालवीया ना ही बन पाए सांसद और विधायकी से भी धो बैठे हाथ