mallikarjun kharge
mallikarjun kharge

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर दिया बयान, खरगे ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कही बात, जब खरगे से सवाल पूछा गया कि आप पहले पर्यवेक्षक बनकर राजस्थान आए अब पार्टी अध्यक्ष बन चुके हैं, न तो तब और न ही अब तक आप अशोक गहलोत एवं सचिन पायलट के बीच करा पाए सुलह, आप राजस्थान में कांग्रेस का भविष्य किसके हाथ मानते हैं ज्यादा सुरक्षित?, इस पर खरगे ने कहा- देखिए, यह है व्यक्तिगत सवाल, गहलोत और पायलट को छोड़ो, कांग्रेस पार्टी रहनी चाहिए, यह पार्टी 139 साल से है जिंदा, आगे भी रहेगी जिंदा, व्यक्ति आएंगे और जाएंगे, खरगे ने आगे कहा- व्यक्ति से संस्था का नहीं है कोई मतलब, जिसका कांग्रेस विचारधारा में है विश्वास, वही रहते हैं, गहलोत और पायलट है हमारे बड़े लीडर, मैं दोनों का करता हूं सम्मान, कांग्रेस में हमेशा रहा है लोकतंत्र, हमारे यहां बड़े नेताओं में हमेशा रहे हैं डिफरेंसेस, खरगे ने अपने बयान में आगे कहा- गांधीजी और नेहरूजी के समय भी रहे डिफरेंसेस, गांधीजी और सुभाषचन्द्र बोस में भी थे डिफरेंसेस, भाजपा में एक आदमी बोलता है और दूसरा उस पर करता है अमल, उनके यहां दो लोग है और हमारे यहां सैकड़ों लोग है राय देने वाले और काम करने वाले, इसके साथ ही खरगे ने अपने इंटरव्यू में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर भी साधा निशाना

Leave a Reply