प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान में लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे 4 जून को, इससे पहले राजनीतिक दिग्गजों और सट्टा बाजार में लगाये जा रहे हैं हार जीत के आंकलन, वही माना जा रहा है कि इस बार कांग्रेस को मिल सकती है 6 से 7 सीटें, तो दूसरी तरफ राजस्थान के चर्चित फलोदी सट्टा बाजार ने जोधपुर और जालौर सीट को लेकर किया नया दावा, जोधपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा के बीच है मुकाबला, फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार जोधपुर से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत जीत सकते है, गजेंद्र सिंह शेखावत पर 20-25 पैसे तो वहीं करण सिंह पर 4 रुपये का चल रहा है भाव, वही एक और हॉट सीट जालौर से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत हैं मैदान में, उनका मुकाबला है भाजपा के लुंबाराम चौधरी से, फलोदी सट्टा बाजार जालौर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में वैभव गहलोत की बजाय लुंबाराम चौधरी की जीत का लगा रहा है अनुमान, यहां भाजपा की जीत के भाव 30-35 पैसे वहीं कांग्रेस के 2 रुपए 50 पैसे हैं