लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे 4 जून को, इससे पहले राजनीतिक दिग्गजों और सट्टा बाजार में लगाये जा रहे हैं हार जीत के आंकलन, राजस्थान के चर्चित फलोदी सट्टा बाजार ने बांसवाडा सीट का किया आंकलन, फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार बांसवाड़ा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत मालवीया की जीत का लगाया जा रहा है अनुमान, यहां भाजपा की जीत के भाव 50 से 80 पैसे, वहीं इंडिया गठबंधन के राजकुमार रोत पर 1 रुपए 15 पैसे चल रहा है भाव, फलोदी सट्टा बाजार में जो चल रहे हैं भाव, उनमें जिसके भाव हैं जितने कम, उसकी जीत की संभावना है उतनी अधिक, सट्टा बाजार के भाव के अंतर के आधार पर जीत-हार के अंतर को भी जा सकता है समझा, बता दें इस सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत मालवीया और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार रोत में है सीधी टक्कर, वहीं फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार राजस्थान के 25 सीटों में से भाजपा को मिल रही है 19 से 20 सीट