वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत की सीट को लेकर किरोड़ी मीणा का बड़ा बयान, देखें पूरी खबर

kirodi meena
kirodi meena

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कल लोकसभा चुनाव के आएंगे नतीजें, वहीं प्रदेश की 25 सीटों को लेकर भी लग रहे है कई तरह के कयास, ऐसे में चुनाव के नतीजों से पहले भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से इस्तीफा देने की कही बात, दौसा में मीडिया से बात करते हुए किरोड़ी मीणा ने प्रदेश की सात सीटों को लेकर किया बड़ा दावा, किरोड़ी मीणा ने साथ सीटें गिनाई और दावा किया कि बीजेपी की जीत है तय, इतना ही नहीं मंत्री जी ने यहां तक कह दिया कि अगर ये सात सीटें बीजेपी नहीं जीतती है तो वो मंत्री पद से दे देंगे इस्तीफा, इन सात सीटों में वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की झालावाड़ सीट भी है शामिल, मीडिया से बात करते हुए मंत्री किरोड़ी मीणा ने कहा- मैंने 11 सीटों पर की है मेहनत, सात पर ज्यादा की, अगर सात सीटों में से एक भी बीजेपी हार गई तो मैं छोड़ दूंगा मंत्री पद और लोगों को पिलाता रहूंगा पानी, वो सात सीटें है भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर और झालावाड़, आगे किरोड़ी मीणा ने कहा- कुछ सीटों पर है मुकाबला, सच को स्वीकार करना पड़ेगा, इसमें उन्होंने बाड़मेर और चुरू का भी लिया नाम

Google search engine

Leave a Reply