राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लगातार बने है चर्चा में, चुनाव के वक्त किरोड़ी मीणा ने दौसा सहित सात सीटों के हारने पर मंत्री पद से इस्तीफा देने का दिया था बयान, ऐसे में किरोड़ी मीणा खुद ही अपने बयानों में बुरी तरह फंस गए, कांग्रेस भी कई बार इस मामले को लेकर दे चुकी है बयान, वही इन सभी चर्चाओं के बीच फिर किरोड़ी लाल मीणा ने दिया बड़ा बयान, किरोड़ी मीणा ने कहा- वह राजस्थान के कृषि मंत्री हैं और प्रदेश को कृषि क्षेत्र में आगे ले जाने की वह करेंगे पूरी कोशिश, यानी इसका मतलब साफ है कि किरोड़ी लाल मीणा नहीं हैं अब इस्तीफा देने के मूड में, अपने बयान में किरोड़ी मीणा ने कहा- मेरा मानना है कि राजनीति आज सेवा नहीं बल्कि उद्योग बन गया है, भ्रष्टाचार का इतना बोलबाला है कि जैसे ही कोई फाइल उठाता हूं, उसमें निकलता है घोटाला ही, हमारे विभाग के कुछ ऐसे अधिकारी थे जो लंबे समय से अपने पद पर बने हुए थे, उन्हें हटाया तो मच गया शोर