‘उनके मन में कोई टीस है’ पायलट के इस बयान पर किरोड़ी लाल मीणा ने कही ये बड़ी बात

kirodi lal meena big statement
kirodi lal meena big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भाजपा के वरिष्ठ नेता और भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सचिन पायलट के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने किरोड़ी लाल मीणा को लेकर कहा था कि डॉक्टर साहब को मन से नहीं मनाया, उनके मन में कोई टीस है, वही अब किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया चैनल दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू ने दिया इसका जवाब, किरोड़ी मीणा से पूछा गया कि वो टीस क्या है? इस पर उन्होंने कहा- मेरी नाराजगी न मुख्यमंत्री से है न संगठन से, मेरी तो अपने आप से है नाराजगी, इसलिए मैंने दे दिया इस्तीफा, किरोड़ी मीणा ने आगे कहा- जहां तक मन से मनाने की बात है, जो भी हमारे परिवार के बड़े लोग हैं, सबने कह दिया था कि आप काम करो, अब मैं जनता को क्या जवाब दूं, जिनके बीच में यह कह दिया कि सीट नहीं जीते तो मंत्री पद छोड़ दूंगा, ऐसी पशोपेश की है स्थिति

Google search engine

Leave a Reply