राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव के बीच भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो हुआ वायरल, इस वायरल वीडियो में एक छोटी सी बच्ची किरोड़ी लाल मीणा के सामने लगा रही है एक नारा, इस वीडियो में बच्ची कहती है कि ,धरना देओ किरोड़ीलाल, मुख्यमंत्री बन गया भजनलाल, वायरल हुए इस वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा भी बच्ची से बोल रहे है कि बोल दें, बाबा के साथ कई और लोग भी बच्ची से बोल रहे है कि बोल दे…, वही सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
https://x.com/RakshitYadav25/status/1782649070776910178