राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने लोकसभा चुनाव के दौरान दौसा सहित सात सीटों के हारने पर मंत्री पद से इस्तीफा देने का दिया था बयान, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सभी में उत्सुकता आखिर किरोड़ीलाल मीणा कब देंगे इस्तीफा, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा आज है माउंट आबू के दौरे पर, माउंट आबू दौरे पर किरोड़ी मीणा से पत्रकारों से पूछा इस्तीफे से जुड़ा सवाल तो मुंह पर अंगुली रख साधी चुप्पी, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद किरोड़ी लाल ने अपने सरकारी दफ्तर जाना कर दिया है बंद, मंत्री मीणा ने सरकारी कार का उपयोग भी कर दिया है बंद, सियासी गलियारों में मंत्री मीणा के इस्तीफे को लेकर अटकलों का दौर है जारी, चुनाव के नतीजों के दिन मंत्री मीणा ने सोशल मीडिया पर प्राण जाए पर वचन नहीं जाए लिख कर इस्तीफा देने के दिए थे संकेत