राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, नागौर से लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रही ज्योति मिर्धा ने नव निर्वाचित सांसद हनुमान बेनीवाल को फिर दी चुनौती, आज जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा- बेनीवाल पुराने समय से करते हैं घालमेल की राजनीति, गुढाने चलने की है उनकी पुरानी आदत, पहले बीजेपी के साथ में चुनाव लड़े और फिर बैठ गए थे अशोक गहलोत के चरणों में जाकर, अब कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह आ जाएं भाजपा के चरणों में, बेनीवाल को लग रहा है कि उनकी दुकान का शटर हो रहा है डाउन, इसलिए उनमें मची हुई है घबराहट, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की ओर से उनको नहीं मिलेगा कोई समर्थन, आगे क्या होगा, उसको लेकर तो मैं कुछ कह नहीं सकती, लेकिन हनुमान बेनीवाल हमेशा चैलेंज करते हैं कि मैं अकेला लड़ता हूं चुनाव, मैंने बनाई है पार्टी, अब इस बार मैं भी कहती हूं कि बेनीवाल अकेले आकर लड़ें चुनाव, बेनीवाल हमेशा करते हैं घालमेल की राजनीति, बैसाखियों के साथ चलते हैं, दम है तो अकेले लड़कर दिखाएं चुनाव