लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भीषण गर्मी में गरमाई राजस्थान की राजनीति, नागौर से लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रही ज्योति मिर्धा ने सांसद हनुमान बेनीवाल पर घालमेल कर बीजेपी में शामिल होने के लगाए आरोप, अब ज्योति मिर्धा के आरोपों पर हनुमान बेनीवाल ने किया जबरदस्त पलटवार, ज्योति मिर्धा ने अपने बयान में हनुमान बेनीवाल के लिए कहा था कि कभी भारतीय जनता पार्टी की बैसाखियां लेकर आते हो कभी कांग्रेस की और आज इतने लोगों के बोल रही हूं सामने, नेता जी बीजेपी में शामिल होने के लिए बैठे है तैयार और आज भी मुख्यमंत्री जी से चाह रहे है कि घालमेल करके बीजेपी में घुस जाऊ, वहीं बेनीवाल ने मिर्धा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- ज्योति की मानसिक स्थिति नहीं है ठीक, 2009 में इसको मैने ही टिकट दिलवा कर बनवाया था सांसद, कांग्रेस मेरे पीछे-पीछे घुमी समझौता करने के लिए, बेनीवाल ने आगे कहा- हो सकता है यह आगे हरियाणा में जाकर कांग्रेस से लडे चुनाव, इसका नहीं है कोई भरोसा