राजस्थान भाजपा से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव के बीच भजनलाल सरकार में नहीं हैं सब कुछ ठीक, क्या लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भजनलाल सरकार में होगा बड़ा बदलाव? यह सभी दावे ऐसा इसलिए किये जा रहे हैं क्यों की राजस्थान में ‘लेटर बम’ पॉलिटिक्स लगातार बढ़ती जा रही हैं, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सहित कई नेता कई मुद्दों को लेकर लगातार सीएम भजनलाल को लिख रहे हैं पत्र, किरोड़ी मीणा ने कुछ दिन पहले भी ERCP में भ्रष्टाचार को लेकर लिखा था पत्र, इसके बाद किरोड़ी मीणा ने एकल पट्टा मामले में PM मोदी को भी लिखा हैं पत्र, वही अब मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र, इस पत्र में 10 किमी की सड़क निर्माण की रखी हैं मांग, हम्मीर सर्किल से त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक सड़क निर्माण की रखी मांग, इस पत्र के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू और उठने लगे कई सवाल, क्या 10 किलोमीटर सड़क के लिए भी दिल्ली की ओर देखना पड़ेगा? क्या PWD मंत्री को नहीं लिखा जा सकता था पत्र? क्या सरकार में किरोड़ी मीणा की नहीं सुनी जा रही? जल्द ही इन सभी सवालों का मिलेगा जवाब, सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव के बाद भजनलाल कैबिनेट में होगा बड़ा फेरबदल