राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान, इशारों-इशारों में गहलोत ने आज पीसीसी में पार्टी के भीतर और बाहर के नेताओं पर साधा जमकर निशाना, पं. जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर आज गहलोत ने पीसीसी में पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, इसके बाद अशोक गहलोत ने मीडिया से की बातचीत, वही बड़ा बयान देते हुए गहलोत ने कहा- कई अवसरवादी गद्दार भी पार्टी में रहते हैं, पार्टी छोड़कर गए लोग हैं नॉन परफॉर्मिंग एसेट, नाकारा, निकम्मा, गद्दार और पीठ में छुरा घोपनें वाले हैं, ये सभी शब्द हैं आपस में भाई-बहन, गहलोत ने अपने इस बयान से इशारों-इशारों में सचिन पायलट, पार्टी के भीतर और बाहर के नेताओं पर साधा निशाना, गहलोत ने अपने बयान में आगे युवा नेताओं को लेकर कहा- आने वाला समय आपका है, आप पार्टी के लिए एसेट बनो, लायबिलिटी नहीं