sachin pilot
sachin pilot

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के आए नतीजें, 14 सीटों पर जीती बीजेपी, तो 11 सीटों पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की हुई जीत, प्रदेश में 10 सालों के बाद खुला कांग्रेस का खुला, जबकि बीजेपी क्लीन स्वीप करने की हैट्रिक लगाने से चुकी, कांग्रेस के खाते में आई हैं आठ सीट, कांग्रेस की दौसा, भरतपुर, टोंक-सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर, झुंझुनू , धौलपुर-करौली, चूरू, बाड़मेर, इनमें से पांच सीट ऐसी है जहां से उम्मीदवार माने जाते है सचिन पायलट के कट्टर समर्थक, सचिन पायलट ने भी इन सीटों पर चुनाव प्रचार में झोंक रखी थी पूरी ताकत, पायलट के सबसे ज्यादा प्रभाव वाली दौसा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा 237340 वोटों से जीते हैं चुनाव, जीत का यह मार्जिन सभी जीते कांग्रेस प्रत्याशियों में है सबसे ज्यादा, वही टोंक-सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर, झुंझुनू , धौलपुर-करौली, भरतपुर सीट पर सचिन पायलट के समर्थकों ने परचम फहराकर कांग्रेस की राज्य में कराई है वापसी, वहीं बात अगर गहलोत की करें तो गहलोत ने सबसे ज्यादा ध्यान दिया था अपने बेटे वैभव गहलोत की सीट जालोर-सिरोही पर, इस सीट पर वैभव गहलोत की हुई है करारी हार, कांग्रेस के विजयी उम्मीदवारों की बात करें तो गंगानगर से कुलदीप इंदौरा, झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव, दौसा से मुरारी लाल मीणा, चुरू से राहुल कस्वां, बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल, टोंक सवाई माधोपुर से हरीश मीणा है शामिल

Leave a Reply