176d4a59 9237 461e 8d61 b33f5abcb5be
176d4a59 9237 461e 8d61 b33f5abcb5be

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, कुछ दिनों पहले तक एक दूसरे के धुर विरोधी रहे प्रहलाद गुंजल व शांति धारीवाल में हुई अहम सियासी मुलाकात, हाड़ौती के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व विधायक शांति धारीवाल के घर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल, शांति धारीवाल व प्रहलाद गुंजल में सियासी अदावत का पुराना इतिहास, विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा के टिकट पर गुंजल ने तो कांग्रेस के टिकट पर धारीवाल ने लड़ा था चुनाव, इस चुनाव में बहुत कम अंतर से हारे थे गुंजल, लेकिन अब गुंजल के कांग्रेस में आने के बाद कोटा लोकसभा सीट पर बन रहे नये समीकरण, क्या इस मुलाकात से दोनों नेताओं के बीच पनपी पुरानी सियासी खटास होगी दूर, कल कोटा जिला कांग्रेस कार्यालय में भी दोनों नेताओं का मंच साझा करने का कार्यक्रम प्रस्तावित

Leave a Reply