mukesh bhakar
mukesh bhakar

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी को लेकर दिया बड़ा बयान, विधानसभा में बजट सत्र के स्पीकर देवनानी ने 6 महीने के लिए मुकेश भाकर को कर दिया है निलंबित, वही इस मामले को लेकर मुकेश भाकर ने दैनिक भास्कर को दिया इंटरव्यू, भाकर ने अपने बयान में उस घटनाक्रम को लेकर दी है जानकारी जिस कारण उन्हें कर दिया निलंबित, जब भाकर से सवाल पूछा गया कि आप खुद बताइए कि आखिर उस दिन क्या घटना हुई थी, जिसके कारण आपको निलंबित किया गया? इस पर विधायक मुकेश भाकर ने कहा- सदन में विधि मंत्री जोगाराम पटेल के बेटे मनीष को एएजी (अतिरिक्त महाधिवक्ता) को मिली नियुक्ति के मुद्दे पर हो रही थी चर्चा, इसी बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली कुछ कहने के लिए खड़े हुए थे, उन्हें सत्ता पक्ष के विधायक श्रीचंद कृपलानी ने बीच में टोका तो इस पर मैं और हमारे कुछ विधायक हो गए थे खड़े, हमने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को टोका गया तो फिर हम सीएम भजनलाल शर्मा के बोलने के दौरान भी टोका-टाकी करेंगे, जो नहीं है अच्छी परम्परा, बस, इस बात पर स्पीकर देवनानी भड़क गए और उन्होंने मेरे निलंबन की कार्रवाई के लिए संसदीय मंत्री को बोला, यह पहले से ही तय था, प्री-प्लानिंग थी मुझे निलंबित करने के लिए, वही आगे भाकर से पूछा गया कि स्पीकर देवनानी लगातार बोल रहे हैं कि आपने उनकी तरफ अभद्र इशारा किया, क्या ये सच नहीं है? भाकर ने कहा- मैंने कोई अभद्र इशारा नहीं किया, मैंने अपने दोनों हाथ फैलाकर उनसे समस्त विपक्ष के लिए संरक्षण मांगा था न कि कोई गलत इशारा किया, मुकेश भाकर ने चुनौती देते हुए कहा- फिर भी मैं चुनौती देता हूं कि सदन में तो हर तरफ कैमरे लगे रहते हैं, अगर मैंने कोई भी अभद्र इशारा स्पीकर की तरफ किया हो तो इसका वीडियो किया जाए सार्वजनिक, अगर किसी वीडियो में मैं अभद्र इशारा करते हुए पाया जाऊं तो छह महीने तो क्या मैं राजनीति से ही ले लूंगा संन्यास, मैं कभी सदन में नहीं लौटूंगा, सार्वजनिक जीवन को ही त्याग दूंगा

Leave a Reply