‘काश ऐसी बारिश आये, जिसमें अहम डूब जाए…घमंड चूर-चूर हो जाए’ मैडम राजे का विरोधियों को संदेश

vasundhara raje
vasundhara raje

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे का एक बयान बना चर्चा का विषय, मैडम राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखी एक कविता, वसुंधरा राजे पोस्ट की गई इस कविता के निकाले जा रहे है सियासी मायने, सोशल मीडिया पर मैडम राजे ने लिखा- काश ऐसी बारिश आये, जिसमें अहम डूब जाए, मतभेद के किले ढह जाएं, घमंड चूर-चूर हो जाए, गुस्से के पहाड़ पिघल जाए, नफरत हमेशा के लिए दफ़न हो जाये और सब के सब, मैं से हम हो जाएं, मैडम राजे के इस पोस्ट के राजनितिक पंडित निकाल रहे है कई तरह के मायने, मैडम राजे ने इस पोस्ट से कई विरोधियों को दिया है संदेश

Google search engine