राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बयान पर बोले किरोड़ीलाल मीणा, समाचार पत्र दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में वसुंधरा राजे द्वारा बीते दिनों दिये गये बयान ‘कुछ लोगों को ‘पीतल की लौंग मिल जाती है तो वो खुद को सर्राफ समझने लग जाते हैं’ इस पर किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- वसुंधरा जी का कहना है ठीक, मैं देना चाहूँगा दो उदाहरण, मुझे पार्टी ने निकाल दिया था किसी कारण से, मैं था निर्दलीय सांसद, तब मेरे मीणा समाज के दो विधायकों एक महुआ से ओमप्रकाश और सपोटरा से रमेश मीणा ने मेरे खिलाफ दर्ज करवाए रेप के मामले दर्ज, आदमी को जब कुछ मिल जाता है तो उसका एक ही काम रहता है कि मैं तो यह बन गया, अब उसको कर दूंगा बर्बाद, अब वो खुद ही हो गए बर्बाद, वसुंधरा जी ने कहा है सही, जिसको कुछ मिला है तो अपनी शक्तियों से जनता की करो सेवा, मैं भी कह रहा हूं अहंकार मत पालो, नेगेटिव मत बनो, राजनीति में आए हो तो पॉजिटिव बनकर जनता की करो सेवा