‘…मैंने तो मोरिया बुलाने को कहा था लेकिन’ डोटासरा से मुलाकात के बाद राजकुमार रोत का पोस्ट

mory
mory

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश के आदिवासी अंचल की बांसवाडा-डूंगरपुर सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत ने लोकसभा चुनाव में की शानदार जीत दर्ज, इस सीट पर कांग्रेस ने भारतीय आदिवासी पार्टी को दिया था अपना समर्थन, इस चुनाव में कांग्रेस ने राजकुमार रोत को अपना समर्थन देकर की मदद, वहीं जीतने के बाद राजकुमार रोत बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को मिलकर खिला रहे है मिठाई, बीते दिन राजकुमार रोत ने की थी पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा से मुलाकात, आज रोत ने फोटो शेयर करते हुए डोटासरा की बात को लिखा कैप्शन में, मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए राजकुमार रोत ने लिखा- राजकुमार भाई मैंने तो मोरिया बुलाने को कहा था लेकिन आपने तो बांसवाड़ा डूंगरपुर में रगड़ा निकाल दिया

Google search engine