यहां राम रचि राखा नहीं, होगा वही जो सीएम भजनलाल चाहेंगे! देखें पूरी खबर

bhajanlal sharma
bhajanlal sharma

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश के सियासी गलियारों में शुरू हुई एक नई चर्चा, RAS 2024 की मुख्य परीक्षा की तिथि को स्थगित कराने को लेकर प्रदेश की राजनीति हुई तेज, राजस्थान यूनिवर्सिटी में RAS परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का अनशन लगातार है जारी, RAS मुख्य परीक्षा 17 और 18 जून को की जाएगी आयोजित, वही परमिशन लेटर जारी होने के बाद कई तरह की चर्चाओं ने पकड़ा जोर, बता दें RAS मुख्य परीक्षा को लेकर भजनलाल सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी पत्र लिखे और इसे पब्लिक्ली पोस्ट भी किया गया था, और इतना ही नहीं इनके साथ ही प्रदेश के 40 विधायकों ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल को लिखे थे पत्र, सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी कि थी मांग, वहीं प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी अभ्यर्थियों को दिया था आश्वासन, इतना ही नहीं भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में चल रहे धरने में गए तब युवाओं को लगा कि अब उनकी सुनेगी सरकार, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, वही अब इसके बाद उठने लगे कई तरह के सवाल, क्या सरकार में नहीं सुनी जा रही दोनों उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष तक की? प्रदेश में और सरकार में होगा वही जो सीएम भजनलाल चाहेंगे? किरोड़ी मीणा ने भी दिया था बयान कि कुछ नहीं होगा!, होगा वहीं जो राम रचि राखा ! इसके बाद कहा जा रहा है कि प्रदेश में जो राम रचि राखा नहीं होगा वही जो सीएम भजनलाल चाहेंगे, अब RAS अभ्यर्थियों में सरकार के खिलाफ है काफी रोष !

Google search engine