RajasthanUpdates. सीएम गहलोत द्वारा मानेसर गए विधायकों पर दिए बयान के बाद गर्माई प्रदेश की राजनीति, सीएम गहलोत के आरोपों पर आज सचिन पायलट देंगे जवाब, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज होंगे पत्रकारों से रूबरू, आज दोपहर 12 बजे होंगे पत्रकारों से रूबरू, जयपुर स्थित अपने सरकारी आवास पर होंगे रुबरु, दरअसल गत रविवार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक जनसभा के दौरान एक बार फिर राजनीतिक संकट के समय का जिक्र कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जोरदार निशाना साधा, इसके साथ ही सीएम गहलोत बिना नाम लिए सचिन पायलट व उनके गुट के मानेसर गए विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा था, मैंने अपने विधायकों को यहां तक कह दिया की जितना पैसा लिया है, 10 करोड़ या 20 करोड़ जो भी लिया है, कुछ खर्च कर दिया कर दिया हो वह खर्च किया हुआ पैसा मैं दे दूंगा या एआईसीसी से दिलवा दूंगा, अमित शाह का पैसा लौटा दो वापस



























