hanuman beniwal
hanuman beniwal

लोकसभा चुनाव की सभी 543 सीटों के नतीजे आएंगे कल, इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों को सत्ता पक्ष सराह रहा तो विपक्ष नकार रहा, अधिकतर एग्जिट पोल देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने का कर रहे हैं दावा, इसी बीच राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने एग्जिट पोल को किया सिरे से खारिज, नागौर सीट से बेनीवाल की टक्कर है भाजपा की ज्योति मिर्धा से, हनुमान बेनीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में एग्जिट पोल के लेकर कहा- ये एग्जेक्ट पोल नहीं, एग्जिट पोल हैं और एग्जिट पोल नहीं होते 100 प्रतिशत सही, पिछली बार भी एक एग्जिट पोल को छोड़ दिया जाए तो अन्य सभी नहीं हुए थे सही साबित, इस बार जो पहले और दूसरे चरण का हुआ चुनाव, उसमें बीजेपी के खिलाफ हुई जमकर वोटिंग, इसके बाद सत्ता पक्ष ने सरकारी मशीनरी का किया जमकर दुरुपयोग, कुछ एग्जिट पोल बनाए जाते हैं सत्ता पक्ष को खुश करने के लिए भी, राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 15 पर है फाइट और इंडिया एलायंस नागौर, सहित 10-12 सीटों पर दे रहा है कड़ी टक्कर, मेरा अनुमान है कि राजस्थान में इंडिया एलायंस जीत रहा है 8 से 13 सीटें, इस वक्त देश में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को लेकर है जनता में भारी रोष, सरकार ने किसानों के खिलाफ किया काम, 2014 में जब मोदी सरकार बनी थी तो जनता को उनसे थी बहुत उम्मीदें, लेकिन ये सरकार 10 साल में चीन और पाकिस्तान जैसे मुद्दों का हल निकालने में रही विफल, मुझे उम्मीद है कि इस बार देश में होने जा रहा है बड़ा परिवर्तन

Leave a Reply