राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, आज अशोक गहलोत ने नागौर में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल की जमकर की तारीफ, जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने बेनीवाल को बताया दबंग नेता, अपने भाषण में गहलोत ने कहा- आपको तो यह देखना है कि आपका अपना उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल अपने घर का है, इनकी देश में बनी है एक अलग पहचान, हनुमान बेनीवाल किसानों के लिए हमेशा वह रहे तत्पर और उन्होंने अपनी पार्टी की है खड़ी, इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती कि वह है जुझारू व्यक्ति, वह दबंग भी है किसानों के लिए मर मिटने वाले हैं, ऐसे व्यक्तित्व को पहले भी आपने दिया था मौका, उन्हें फिर से दीजिये मौका, ताकि वह आपकी कर सके सेवा, इसके साथ ही गहलोत ने यह भी कहा कि उन्होंने देख लिया भाजपा की क्या सोच है, किस प्रकार से लोगों को है चिंता, देश में की लोकतंत्र बचेगा कि नहीं