राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, RLP के मुखिया और नागौर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, हनुमान बेनीवाल ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में सचिन पायलट के नागौर में प्रचार नहीं करने को लेकर कही अपनी बात, जब बेनीवाल से सवाल पूछा गया कि पायलट ने नागौर लोकसभा सीट पर भी नहीं किया प्रचार! इस पर बेनीवाल ने कहा- मैंने सचिन पायलट से सभा के लिए टाइम मांगा था लेकिन पूरे चुनाव में सचिन पायलट की यहां कोई भी रैली या सभा नहीं हो पाई, उनकी तरफ से नहीं मिल पाया टाइम, बता दें नागौर लोकसभा सीट की परबतसर और नावां विधानसभा पर गुर्जर वोटर्स की ठीक-ठाक तादाद देखते हुए हनुमान बेनीवाल सचिन पायलट की करवाना चाह रहे थे एक सभा, उन्होंने एक सभा में भी कहा था कि में सचिन पायलट से करूंगा बात