नागौर से सांसद और RLP के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में बेनीवाल ने सचिन पायलट के लोकसभा चुनाव के दौरान उनके समर्थन में प्रचार नहीं करने पर दिया बयान, हनुमान बेनीवाल ने कहा- सचिन पायलट मुकर गए, उन्होंने पहले हां भरी, परबतसर सहित मेरे संसदीय क्षेत्र में हैं करीब 30 हजार गुर्जर मतदाता, मैं चाहता था गुर्जरों में एक बार सचिन पायलट आए तो ठीक रहेगा, लेकिन उन्होंने हां करके फिर लास्ट में नहीं आए, उससे मुझे करीब 15 से 20 हज़ार वोटों का हुआ नुकसान, इतना ही नहीं बेनीवाल ने यह भी कहा- अगर सचिन पायलट नहीं भी आते तो भी में जीत दर्ज करता, आते तो 2-5 हजार ज्यादा वोट आते, पायलट के बिना भी मैं 2018 में पार्टी बना कर जीता हूं, राजस्थान में अगर पार्टी बना कर किसी व्यक्ति ने लंबी लड़ाई लड़ी तो वो है हनुमान बेनीवाल