गहलोत के लिए बेनीवाल ने भरी उड़ान, कहा- इंडिया गठबंधन एनडीए को हराएगा बड़े अंतर से

hanuman beniwal
hanuman beniwal

राजस्थान में दूसरे चरण के प्रचार में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने झोंकी ताकत, आज बेनीवाल ने जालौर-सिरोही सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में सभाओं को किया संबोधित, बेनीवाल ने सिरोही के बागोड़ा और डूंगरी में सभा को किया संबोधित, बेनीवाल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- इस बार राजस्थान में इंडिया एलाइंस का है बहुत अच्छा माहौल, इंडिया एलाइंस इस बार एनडीए को पछाड़ देगा, पहले चरण में था मेरा खुद का चुनाव, इसलिए वो लगे थे खुद के प्रचार में, अब वो फ्री हो गए तो अब इंडिया गठबंधन के लिए कर रहे हैं प्रचार, इंडिया गठबंधन एनडीए को हराएगा बड़े अंतर से

Google search engine