hanuman beniwal
hanuman beniwal

लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, नागौर सीट से इंडिया गठबंधन के उमीदवार और RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल जयपुर से पहुंचे नागौर, इस दौरान जगह-जगह हनुमान बेनीवाल का किया जा रहा है जोरदार स्वागत, इस दौरान सोशल मीडिया पर हनुमान बेनीवाल के शेयर किया एक वीडियो, वीडियो में कार की आगे की सीट पर बैठे है हनुमान बेनीवाल और उनके साथ ड्राइवर सीट पर मौजूद है परबतसर से विधायक रामनिवास गावड़िया, इस वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चा, हनुमान बेनीवाल और रामनिवास गावड़िया के वीडियो को लेकर एक यूजर ने लिखा- बेनीवाल के सारथी बने हैं गावड़िया, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- सचिन पायलट के करीबी हनुमान बेनीवाल का बना ‘पायलट’

Leave a Reply