राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा पर साधा निशाना, दोनों नेताओं के बीच लगातार है जारी है बयानबाजी का दौर, दो दिन पहले गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा था कि भाईसाहब मैं मदन दिलावर के हाथ जोड़ता हूँ इस प्रदेश को मुख्यमंत्री जी बचा लो, इसको मुख्यमंत्री बना दो और शिक्षा विभाग किसी और को दे दो, वही डोटासरा के इस बयान पर आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया पलवार, जब दिलावर से पूछा गया कि डोटासरा क्यों नाराज है आपसे? वो आपको मुख्यमंत्री बनाने पर तुले है, इस पर भड़कते हुए मंत्री दिलावर ने कहा- गोविन्द सिंह डोटासरा…पहले वो तो बन ले…खुद बन ले… , वही अब इसके बाद सभी को है अब कांग्रेस नेता डोटासरा के जवाब का