राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान से मचा बवाल, कल गहलोत ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं को कहा था निकम्मा-नाकारा और गद्दार, वही अब इस पर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रिछपाल मिर्धा ने किया है जोरदार पलटवार और गहलोत पर लगा दिया बड़ा आरोप, रिछपाल मिर्धा ने वीडियो जारी कर दी प्रतिक्रिया, उन्होंने कहा- गहलोत साहब आपको तीन बार सुनना पड़ता है, तब जाकर आपकी बात आती है समझ में, हमने तो आपकी वजह से छोड़ी है कांग्रेस, अपना मान-सम्मान को बचाने के लिए हम आए हैं बीजेपी में, मिर्धा ने गहलोत पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा- आज जिस स्थिति में आपने कांग्रेस पार्टी को पहुंचाया है, उसके जिम्मेवार आप खुद हो अकेले, आप राजस्थान में इकलौते ऐसे नेता हो, जिसकी वजह से पार्टी की हुई है दुर्गति, कई नेता ओर भी है, जो आपकी वजह से कांग्रेस पार्टी छोड़कर चले जाएंगे, कांग्रेस में केवल आप और आलाकमान ही रह जाएंगे, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा- आपको जितनी भी करनी है बयानबाजी, आप कर लो 4 जून से पहले, उसके बाद आपको नहीं मिलेगा मौका, क्योंकि जालोर में आपकी परफोर्मेंस का चलने वाला है पता, राजस्थान में आपकी परफोर्मेंस कैसी है, इसका पता आपको चल जाएगा जालोर में ही