राजस्थान के इस पूर्व मंत्री ने अपनी पत्नी व बेटे के खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज

a617c018 c0a7 4946 b8f6 71a3002f8b5c
a617c018 c0a7 4946 b8f6 71a3002f8b5c

राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे विश्वेन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी व बेटे के खिलाफ मुकदमा करवाया दर्ज, पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी दिव्या सिंह व पुत्र अनिरुध्द सिंह के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज, भरतपुर शहर के मथुरागेट थाने में मुकदमा कराया दर्ज, पत्नी व बेटे पर भरतपुर रॉयल फैमिली रिलीजियस और सेरेमोनियल ट्रस्ट भरतपुर का 10 किलो सोना सहित करोड़ों के हीरे जवाहारात चोरी करने का लगाया आरोप, न्यू दिल्ली वॉलेट लिमिटेड डी 70 डिफेंस कॉलोनी न्यू दिल्ली के लॉकर संख्या 1402 से चोरी करने के आरोप, विश्वेन्द्र सिंह, पत्नी दिव्या सिंह व पुत्र अनिरुध्द सिंह तीनों का जॉइंट रूप से था लॉकर, परिवार में विवाद के बाद 2020 से 2024 के बीच 16 बार लॉकर खोलकर सामान निकालकर इसको कर दिया बंद, लॉकर को खोलने व बंद करने के लिये परिवादी की नहीं ली गई सहमति, मारपीट व घर से निकालने के भी लगाए आरोप, पुलिस ने धारा 341, 323, 504, 506, 420, 424, 380 के तहत मुकदमा किया दर्ज

Google search engine