‘जो लोग कांग्रेस छोड़कर गए उसके बाद भी पार्टी ने उनको….’ -इसलिए अशोक गहलोत ने दिया ये बड़ा बयान

ashok gehlot big statement
ashok gehlot big statement

राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान, अशोक गहलोत ने भाजपा और कांग्रेस की विचारधाराओं में तुलना करते हुए कही बात, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा- ये कांग्रेस है, यह भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा का बुनियादी अंतर है, भाजपा संकीर्ण विचारधारा रखकर कांग्रेस नेताओं के नाम से बने संस्थानों का नाम बदलना, देश के लिए कुर्बानी तक दे चुके कांग्रेस नेताओं को अपशब्द बोलना रह गया है जबकि कांग्रेस बड़ा दिल रखने वाली पार्टी है, कांग्रेस की विचारधारा भारतवर्ष की विचारधारा है जो सहअस्तित्व में विश्वास करती है, गहलोत ने कहा- कांग्रेस सभी जाति, धर्म, वर्ग और समुदायों को तो साथ लेकर चलती ही है साथ ही जो लोग कांग्रेस की यात्रा में कभी न कभी साथ रहे और योगदान दिया उनको पार्टी छोड़ने या विचारधारा बदलने के बाद भी सम्मान देती है, इसी लिए कांग्रेस के नए कार्यालय में उन लोगों की भी तस्वीरें लगी हैं जो आज कांग्रेस में नहीं हैं और इन्होंने निजी हित के लिए कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया। भारत देश के लोगों ने तो हमारी मान्यताओं से असहमति रखने वाले चार्वाक को भी महर्षि चार्वाक कहा, हमारे ग्रन्थों में दैत्यों के गुरू शुक्राचार्य को भी की उपाधि दी गई और महर्षि शुक्राचार्य कहकर किया संबोधित, ऐसी ही विचारधारा कांग्रेस की है, कांग्रेस नेता गहलोत ने कहा- इन तस्वीरों वाले कुछ नेताओं ने तो गांधी-नेहरू परिवार और स्वयं श्री राहुल गांधी तक को अपशब्द बोलने में कसर नहीं छोड़ी, पर यह नेहरू-गांधी परिवार है जिसने राजीव गांधी की हत्या करने वालों तक को उनके बच्चों के भविष्य की खातिर माफी दे दी, इन्दिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या का गहरा जख्म हर कांग्रेसी के दिल में है, पर यह गांधी-नेहरू परिवार कभी किसी से भी नहीं रखता द्वेष, यही राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान की विचारधारा है, दूसरी राजनीतिक पार्टियों को ये विचारधारा सीखनी चाहिए

Google search engine