राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, ओसियां की पूर्व विधायक और कांग्रेस की तेज तर्रार नेता दिव्या मदेरणा का बयान बना चर्चा का विषय, दिव्या मदेरणा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिया बयान, कहा- क्या आप जानते हैं सोने में जंग नहीं लगती!, वहीं इसके साथ ही उन्होंने की है एक फोटो शेयर, फोटो में उनके दादा परसराम मदेरणा और दिव्या के पिता महिपाल मदेरणा आ रहे है नजर, इससे प्रदेश की राजनीति में होने लगी एक चर्चा, वही कल देर रात कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, कांग्रेस ने नागौर सीट छोड़ी है आरएलपी के लिए, मतलब कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल का हुआ गठबंधन, वही पंडितों का कहना है कि दिव्या मदेरणा इस गठबंधन से हो सकती है नाराज, ऐसे में वह छोड़ सकती है कांग्रेस पार्टी, और हो सकती है बीजेपी में शामिल, क्यों कि दिव्या मदेरणा नहीं चाहती है कि कांग्रेस पार्टी का हनुमान बेनीवाल से हो गठबंधन, विधानसभा चुनाव और कई मौकों पर बेनीवाल मदेरणा परिवार और दिव्या मदेरणा पर दे चुके है कई बड़े बयान, ऐसे में कल दिव्या मदेरणा ने कांग्रेस आलाकमान और प्रदेश के दिग्गज नेताओं को दिया संदेश, हालाँकि दिव्या मदेरणा ने अभी तक बीजेपी में शामिल होने को लेकर नहीं किया है कोई ऐलान, ऐसे में अब सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चा कि दिव्या मदेरणा हो सकती है बीजेपी में शामिल, पॉलिटॉक्स न्यूज़ नहीं करता इन बातों की पुष्टि, राजनीति में एक कहावत है कि राजनीति में जो दिखता है वो होता नहीं है, जो होता है वो दिखता नहीं है