दिव्या मदेरणा ने बीजेपी के IT सेल पर साधा निशाना, राहुल गांधी को लेकर भी कही बड़ी बात, देखें पूरी खबर

divya maderna
divya maderna

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, ओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने साधा बीजेपी पर निशाना, इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुक गांधी को लेकर भी दिया बयान, दरअसल सोशल मीडिया पर दिव्या मदेरणा की एक फोटो हुई वायरल, इस वायरल फोटो में कुछ लोगों ने लिखा कि यह वही कुलविंदर कौर है जिसने कंगना रनौत पर हमला किया था, यह चित्र देख कर आगे पीछे की सारी कहानी समझ चुके होंगे आप, वही एक अन्य यूजर सुधीर मिश्रा हिन्दू नाम के युवक ने लिखा- देशवासियों यह जो लड़की राहुल गांधी के साथ खड़ी है इसे पहचानते है क्या? यह है कुलविंदर कौर…, यहाँ आपको बता दें की जो फोटो दिव्या मदेरणा की वायरल हुई है वह राजस्थान विधानसभा की है जब सोनियां गांधी ने नामांकन के समय खिचवाई थी, इसमे प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, दिया मदेरणा और सोनियां गांधी आ रहे है नजर, वही इस मामले में दिव्या मदेरणा ने दिया बयान, दिव्या ने कहा- भाजपा IT सेल अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय देने से क्षणिक नहीं चूकते, कल से पूरे देश में राजस्थान विधानसभा में आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के राज्यसभा नामांकन के समय कि मेरी एक फ़ोटो को गलत तथ्य के साथ पोस्ट करते हुए मुझे सीआईएसएफ़ की जवान कुलविंद्र कौर के रूप में पेश कर आदरणीय गांधी परिवार की छवि को धूमिल करने का प्रयास है, इन लोगो की तुच्छ मानसिकता को जनता समझ चुकी है, अब चाहे ऐसे हजार हथकंडे अपना लो, भारत की जनता आदरणीय राहुल गांधी को लोकतंत्र के प्रहरी स्वीकार कर चुकी है, पत्रकारो से साक्षात्कार देते हुए “कौन राहुल” यह राहुल गांधी जी के बारे में बनाया जाने वाला आखिरी मजाक था क्योंकि उसके बाद 2024 के जनादेश से देश ने यह कहा है कि राहुल गांधी एक योग्य, समझदार , गहरे , मेहनती राजनीतिज्ञ है ना की हास्य की वस्तु, बीजेपी के खिली उड़ाने वाले प्रोपेगंडा को जनता ने करारा जवाब दिया है, दिव्या मदेरणा ने आगे लिखा- राजस्थान प्रदेश के किसानों की आवाज बुलंद करना मेरा संकल्प है जिसे से हरगिज़ नही रोका जा सकता है

https://x.com/DivyaMaderna/status/1801485976847716789

Leave a Reply