राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव को लेकर नागौर सीट पर हनुमान बेनीवाल की पार्टी RLP ने कांग्रेस से किया गठबंधन, वहीं इसे लेकर माना जा रहा है की ओसियां की पूर्व विधायक और कांग्रेस की तेज तर्रार नेता दिव्या मदेरणा है नाराज, इस मामले को लेकर दिव्या मदेरणा ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में दिया बयान, RLP से गठबंधन पर नाराजगी की चर्चाओं के बीच दिव्या मदेरणा ने कहा- कोई हमारी पार्टी से जुड़ रहा है, इसमें मुझे क्या होगी दिक्कत, गठबंधन हुआ है नागौर सीट पर, अगर पाली या जोधपुर में होता तो मैं राय रखती, पार्टी लेती मेरी राय, नागौर सीट पर हुआ है गठबंधन, इसलिए मैंने नहीं किया कोई हस्तक्षेप, इसमें हमारा कोई लेना-देना ही नहीं है, दिव्या मदेरणा ने आगे हनुमान बेनीवाल की व्यक्तिगत टिप्पणियों पर कहा- यह आप उनसे ही पूछिए, कोई अगर किसी महिला पर करता है अभद्र टिप्पणी, खुद के व्यवहार को ही सवालों में लाता है, उन्होंने मेरे पर विधानसभा चुनाव के समय घटिया व व्यक्तिगत की थी बयानबाजी, यह प्रश्न आप उनसे ही पूछिए, क्योंकि कोई अगर किसी महिला पर करता है अभद्र टिप्पणी, उस महिला की नैतिक शिखर को कम नहीं करता, उसके ख़ुद के व्यवहार पर खड़ा करता है प्रश्न चिह्न