राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा इन दिनों है काफी चर्चा में, लोकसभा चुनाव के दौरान मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कई बार मीडिया में दिया था बयान, अगर दौसा सीट भाजपा हारी तो मैं मंत्री पद से दे दूंगा इस्तीफा, इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेता किरोड़ी मीणा पर बार-बार कस रहे है तंज, वही चुनाव के नतीजों के बाद किरोड़ी मीणा ने अपने बयान में कहा था कि रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाई पर बचन न जाई, इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर दिया बयान, राजस्थान कांग्रेस ने लिखा- बाबा ने कहां “रघुकुल रीत” है मानी, टूटे वचन पर कुर्सी बचाने की ठानी! , वही मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के 9 दिन बाद किरोड़ी लाल मीणा ने छोड़ दी है सरकारी गाड़ी, साथ ही 4 जून के बाद से वो अपने विभाग नहीं जा रहे हैं, अब देखना यह होगा की क्या बाबा सच में देंगे इस्तीफा?