कांग्रेस की इस महिला विधायक ने भजनलाल सरकार के बजट को जमकर सराहा

breaking news
breaking news

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, प्रदेश की भाजपा सरकार ने बीते दिन पेश किया अपना पहला पूर्ण बजट, इस बजट की कुछ घोषणाओं कांग्रेस विधायक शिखा मील बराला ने की तारीफ, बराला ने अपने निर्वाचन क्षेत्र चौमूं में हुए विकास कार्यों की तारीफ की, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का जताया आभार, बजट पर बहस के दौरान सदन में अपने संबोधन में कहा- बजट में महिलाओं के लिए बायो टॉयलेट्स की घोषणा है अच्छी, जो है स्वागत योग्य कदम, एविएशन सेक्टर की योजना है अच्छी, सरकारी हॉस्टल में मैस भत्ता बढ़ाना है अच्छा कदम, चौमूं में पानी का है भारी संकट, लेकिन जलसंकट दूर करने को लेकर कुछ नहीं किया, खाटू श्यामजी कॉरिडोर की घोषणा की, लेकिन देश भर में आस्था के केंद्र सालासर के लिए कोई घोषणा नहीं की

Google search engine