दौसा से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा की हुई जीत, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा देंगे इस्तीफा!

kiirr
kiirr

राजस्थान में कांग्रेस का 10 साल बाद खुला खाता, दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा की हुई जीत, अन्य सीटों पर मतगणना फिलहाल है जारी, इस सीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया था रोड शो, इस दौरान मोदी के साथ प्रदेश की भजनलाल सरकार में कैबिनेट में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी थे मौजूद, चुनाव के दौरान मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कई बार मीडिया में दिया था बयान, अगर दौसा सीट भाजपा हारी तो मैं मंत्री पद से दे दूंगा इस्तीफा, अब मंत्री किरोड़ीलाल मीणा जल्द दे सकते हैं इस्तीफा, वहीं जीत के बाद मुरारीलाल मीणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- दौसा में किसी समय कांग्रेस का होता था राज, स्वर्गीय राजेश पायलट, रमा पायलट और सचिन पायलट का रहा है यह क्षेत्र, एक बार फिर से यहां पर कांग्रेस की हुई है जीत, मैं सभी दौसा की जनता का आभार करता हूं प्रकट

Google search engine