राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को मिली जीत, इस जीत से जुड़ी रौचक खबर, संजना जाटव बनी प्रदेश की सबसे कम उम्र की सांसद, संजना जाटव की फिलहाल उम्र है महज 25 वर्ष, संजना जाटव ने भाजपा के रामस्वरूप कोली को हराया चुनाव, संजना जाटव ने कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट का तोड़ा रिकॉर्ड, सचिन पायलट ने पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था वर्ष 2004 में दौसा लोकसभा सीट से, उस समय पायलट सिर्फ 26 वर्ष की उम्र में चुनाव जीतकर बने थे लोकसभा में सबसे कम उम्र के सांसद, इन आंकड़ों के साथ पायलट थे अभी तक के राजस्थान से सबसे युवा सांसद, अब संजना जाटव ने 25 वर्ष की उम्र में सांसद बनकर तोड़ा सचिन पायलट का रिकॉर्ड