राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, इस दौरान राजस्थान विधानसभा में प्रस्ताव हुआ पास, सत्तापक्ष फिर लाया निलंबन का प्रस्ताव, जोगेश्वर गर्ग ने कहा- विपक्ष की हठधर्मिता सदन में गतिरोध के लिये जिम्मेदार, आसन के निर्णय की अवहेलना की गई, नियम 292 का गर्ग ने दिया हवाला, विपक्ष का आचरण है अशोभनीय, इस दौरान भाकर को लेकर प्रस्ताव हुआ पास, विधायक मुकेश भाकर 6 महीने के लिए विधानसभा से हुए निलंबित, आज सुबह से विधानसभा में कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलंबन और कानून मंत्री के इस्तीफे की मांग पर विपक्ष का हंगामा रहा जारी, बता दें बीते दिन आसन कि ओर इशारा करने को लेकर कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को इस सत्र से किया था निलंबित, भाकर का कांग्रेस विधायकों ने मार्शलों से किया था बचाव, इस बीच विधायकों व मार्शलों के बीच हुई थी धक्का मुक्की, इसके बाद कांग्रेस विधायक बैठ गए थे धरने पर, इस पूरे घटनाक्रम के बाद आज फिर सत्ता पक्ष लाया प्रस्ताव और भाकर को 6 महीने के लिए किया गया निलंबित