tikaram jully
tikaram jully

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस के नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे टीकाराम जूली ने कई मुद्दों को लेकर दिया बयान, मीडिया चैनल दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में बोले टीकाराम जूली ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और खुद की अगले सीएम पद पर दावेदारी पर दी प्रतिक्रिया, जब टीकाराम जूली से सवाल पूछा गया कि कहा जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा विधानसभा में होते हैं तो आपको फील होता है अनकंफर्टेबल, वो ही छाए रहते हैं, इसलिए उन्होंने आना कम कर दिया?, इसके जवाब में जूली ने कहा- ऐसी कोई बात है ही नहीं, शुक्रवार को अध्यक्ष जी भीलवाड़ा चले गए थे, इसलिए नहीं आ पाए थे, मुझे तो अध्यक्ष जी के सदन में रहने से होता है कंफर्ट महसूस, वो मेरे से अनुभवी हैं, उनसे सलाह-मशविरा कर सकते हैं, अब जो बड़े नेता हैं उनके पास दूसरी जिम्मेदारियां भी हैं, इसलिए पूरे समय विधानसभा नहीं रह सकते, डोटासरा जी के पास संगठन की जिम्मेदारी है, उन्हें दौरों पर भी जाना होता है, पार्टी के भी कई काम करने होते हैं, बाकी तो वो सदन में ही रहते हैं, वही इसके साथ ही जब टीकाराम जूली से पूछा गया कि अगला सीएम उम्मीदवार युवा कोटे से होगा या बुजुर्ग कोटे से? इस पर कांग्रेस नेता ने कहा- मैं इस पर पर कुछ नहीं कहूंगा, आप मुझे जबरदस्ती मुख्यमंत्री पद का दावेदार दिखाओ मत, ये सारी चीज तो हमारे सीनियर्स और हाईकमान ही तय करते हैं

Leave a Reply