राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व टोंक विधायक सचिन पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर दिया बड़ा बयान, एक न्यूज़ चैनल के साक्षात्कार में जब सचिन पायलट से पूछा गया वसुंधरा राजे के बयान को लेकर तो पायलट ने कहा- मैं जब था प्रदेश का कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, तब वसुंधरा राजे थी मुख्यमंत्री, मैंने हमेशा नीति, गवर्नेंस, सरकार के काम करने के तरीके, अनदेखी और अत्याचार के खिलाफ उठाई थी आवाज, पिछले 20-25 सालों में मैंने कभी भी नहीं की है व्यक्तिगत टिप्पणियां, मैंने हमेशा रखा है सैद्धांतिक बात को, विपक्ष में रहते हुए मेरी जिम्मेदारी बनती थी अध्यक्ष के नाते कि मैं सरकार की जवाब देही तय करूंगा, मैंने की थी तभी वह 165 से आए 70 पर और हम लोग बना पाए थे सरकार, वसुंधरा राजे ने जो बयान दिया है इसका अनुवाद आप करवाओ उन्हीं से ही, छुपे शब्दों में उन्होंने क्या बोला यह उन्हीं से पूछो, बता दें वसुंधरा राजे ने बीते दिनों बयान दिया था पहले कहावत थी जीने दो, अब यह हो गया है जीने मत दो