‘गोविंद सिंह डोटासरा बन गए गजनी अंकल, उनकी…’ -मंत्री बिश्नोई का बड़ा बयान

KK vishnoi on dotasara
KK vishnoi on dotasara

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, उद्योग राज्य मंत्री के के बिश्नोई ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस नेताओं के पास मुद्दा नहीं, विकास पुरुष सीएम भजनलाल शर्मा ने अब तक अनेकों विकास के काम किए, राइजिंग राजस्थान जैसा सफल आयोजन हुआ, इआरसीपी और यमुना जल समझौते जैसे बड़े कार्य आगे बढ़े, उप चुनाव में वोटों की चोट जनता ने मारी, सात में से पांच सीटें बीजेपी ने जीती, कांग्रेस नेताओं को मुंह की खानी पड़ी, इसलिए अनर्गल टिप्पणी करने का काम कर रहे कांग्रेस नेता, आगे मंत्री ने कहा- मेरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से कहना है, डोटासरा जी ऐसा लगता है गजनी अंकल बन गए हैं, शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस हो गया है लगता है

Google search engine